पीलीभीत / नींद के झोंके में पिकअप ड्राइवर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 7 की मौत, 24 घायल

By: Pinki Sat, 17 Oct 2020 08:46:22

पीलीभीत / नींद के झोंके में पिकअप ड्राइवर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 7 की मौत, 24 घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में शनिवार तड़के रोडवेज बस और पिकप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। थाना पूरनपुर के नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप वैन के ड्राइवर को सुबह सुबह नींद की झपकी आ गई। इस दौरान उसने चलती बस में टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का पीलीभीत के जिला अस्पताल और बरेली में इलाज कराया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच में हुआ। जब लखनऊ से आ रही पीलीभीत डिपो की बस को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस पलट गई। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उधर पीलीभीत में हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुंचकर घायलों की मदद करने और उनको हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

बस पलटने से कई सवारियां दबीं

पुलिस के अनुसार रोडवेज बस सवारियों को लेकर लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी। वहीं पिकअप गाड़ी भी सवारी लेकर पूरनपुर की तरफ से आ रही थी। अचानक सोहरामऊ के बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया, जिससे बस खेत में पलट गई। बस पलटने से कई सवारियां दब गईं। वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को चोटें आई हैं। सभी को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित किया है। वहीं 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कई लोगों का फॅर्स्ट एड चल रहा है। मृतकों और घायलों को मिलाकर कुल संख्या अभी तक 25 है। बाकी छिटपुट चोट वाले लोग भी हैं। ज्यादातर पीलीभीत और आसपास के जनपदों के लोग हैं। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि लखनऊ से बस पीलीभीत आ रही थी, जबकि इसके विपरित दिशा में पिकअप जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : कहां खो गई मानवता, पांच मासूमों को बाल मजदूरी कराने लुधियाना ले जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com